शाक्य -मौर्य समाज की बेटी अाकांक्षा मौर्य बनीं —मिस वर्ल्ड ब्यूटी क्वीन...
____शेयर करें____
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बरेली -वरिष्ठ संवाददाता
प्रिंयका चोपड़ा और दिशा पाटनी के बाद बरेली की एक और बाला ने सौंदर्य प्रतियोगिता में बड़ी सफलता पाई है। लाल फाटक के पास एस एफ कॉलोनी में रहने वाली "आकांक्षा मौर्य" ने "मिस वर्ल्ड ब्यूटी क्वीन" का खिताब अपने नाम किया है । आर्मी में जॉब कर रहे गंगा राम मौर्य और आशारानी मौर्य की बेटी का सपना सुपर मॉडल बनने का है । केंद्रीय विद्यालय जेएलए कैंट से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के साथ ही "आकांक्षा मौर्य" ने ग्लैमर वर्ल्ड में किस्मत आजमाना शुरू कर दिया । मिस नार्थ इंडिया 2016 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा । इलीट मॉडल 2016 की फाइनलिस्ट रहीं आकांक्षा मौर्य के लिए 22 अक्टूबर 2016 का दिन यादगार बन गया । आकांक्षा मौर्य अगले वर्ष साउथ कोरिया में होने वाली इंटरनेशनल ब्यूटी कांटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी । गुड़गांव में हुआ ग्रैंड फिनाले रूबरू मिस इण्डिया इलीट 2016 का ग्रैंड फिनाले 22 अक्टूबर को गुड़गांव के मयफील्ड गार्डन में हुआ । इसमें 20 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए आकांक्षा मौर्य ने सफलता प्राप्त की ।
आकांक्षा मौर्य ने बताया कि सभी 20 लोगों को ग्लैमर इंडस्ट्री के नामी एक्सपर्ट ने ट्रेंड किया था । इनमें वैलनेस एक्सपर्ट वरुण कात्याल, ब्यूटी एक्सपर्ट रूपल त्यागी, ग्रूमिंग एक्सपर्ट रीता गंगवानी, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉ अनुज चौधरी, रैंप वाक एक्सपर्ट मीनाक्षी माथुर, मेकओवर एक्सपर्ट डॉ. संगीता चौहान, लाइफ डिजाइनर डॉ. सीमा मिधा, फैशन स्टाइलिस्ट शैने सोनी आदि शामिल थे । संदीप कुमार ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था ।
फिल्मों में बनाना है कॅरियर —आकांक्षा ने बताया कि एक सुपर मॉडल के रूप में खुद को स्थापित करने के साथ वो बॉलीवुड में कॅरियर बनानी चाहती हैं। बरेली की होने के कारण प्रियंका चोपड़ा मेरी आदर्श हैं |
बरेली की शाक्य -मौर्य समाज की बेटी "आकांक्षा मौर्य" और उनके परिवार को शाक्य -मौर्य वंश के लोगों की तरफ से ढेर सारी बधाईयाँ, धम्मकामनाएँ, मंगलकामनाएँ |
नमो बुद्धाय...
————————————शाक्य हर्षिता मौर्य